मुजफ्फरनगर महापंचायत में 27 को भारत बंद का ऐलान

Popular (Rashtra Pratham) :- मुजफ्फरनगर में देशभर से आए किसानों की महापंचायत चल रही है। इस दौरान मंच पर संयुक्त किसान मोर्चा के 32 संगठनों के नेताओं के साथ-साथ दूसरे कई बड़े किसान नेता संबोधन कर रहे हैं। इस दौरान किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने राजनीतिक पार्टियों को आड़े हाथों लिया। महापंचायत के दौरान उस समय माहौल गरमा गया जब मंच पर भाषण दे रहे बलवीर सिंह राजेवाल को हूटिंग का सामना करना पड़ा। राजेवाल इससे गुस्सा गए और कहा कि पंजाब के नेताओं को यहां बोलने नहीं दिया जा रहा है।दरअसल जब राजेवाल भाषण दे रहे थे तो स्टेज के पास कुछ युवक हूटिंग करने लगे। इससे पंडाल में बैठे किसानों में हलचल होने लगी और सभी का ध्यान उनकी तरफ हो गया।

वह लोग भी हाथों में किसानी झंडे लिए हुए थे। बलवीर राजेवाल गुस्सा हो गए और कहा कि 100 के करीब युवा दूसरे राज्यों से आए लोगों के भाषण के समय हूटिंग कर रहे हैं। यह बेहद गलत बात है, यह लोग रैली में परेशानी पैदा कर रहे हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश के सीनियर नेता राकेश टिकैत ने माइक संभाला और कहा कि यह कौन लोग हैं जो बिना वजह हल्ला कर रहे हैं। क्यों हंगामा किया जा रहा है।

आपके हाथों में किसानी झंडे भी हैं, तो क्या समझा जाए कि आपको झंडे देकर किसी ने भेजा है। उन्होंने वालंटियर्स को कहा कि इन लोगों को यहां से हटा दिया जाए। इसके बाद युवकों को वहां से हटाया गया और बलवीर सिंह राजेवाल ने अपना भाषण जारी किया।महापंचायत के मंच से 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसे आज तक का सबसे बड़ा किसान सम्मेलन बताया जा रहा है। करीब 5 लाख किसानों के पहुंचने की उम्मीद है और अगर किसान इतनी भारी संख्या में इकट्‌ठे होकर शक्ति प्रदर्शन करने में सफल हो जाते हैं तो निश्चित ही सरकार पर दबाव बढ़ेगा।