ड्रग्स केस में एक टिप के आधार पर आर्यन खान को एनसीबी ने किया था गिरफ्तार

Popular (Rashtra Pratham) :- ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की हर दिन मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक बार फिर से उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने टाल दिया है। दरअसल आर्यन के वकील ने सोमवार को एनडीपीएस की विशेष अदाल में जमानत याचिका के लिए अपील कर दी जिस पर अब बुधवार को सुनवाई होनी है। आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्जेंट और मुनमुन धमेचा को बीते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई से गोवा जा रहे ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ नाम के क्रूज शिप पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। इसके बाद से यह सभी जेल में हैं। आज आर्यन खान को कोर्ट से जमानत मिलेगी या नहीं इस पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आर्यन खान ड्रग्स केस में अभी तक क्या-क्या हुआ।

टिप के आधार पर एनसीबी ने की छापेमारी

बीते 2 अक्टूबर को एनसीबी को एक टिप मिली कि मुंबई से गोवा जा रहे ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ नाम के क्रूज शिप पर रेव पार्टी चल रही है। जिसके आधार पर एनसीबी ने इस क्रूज पर छापेमारी की। इस छापेमारी में एनसीबी की टीम ने आर्यन खान समेत मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, विक्रांत छोकर, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जायसवाल और गोमित चोपड़ा को गिरफ्तार किया था। एनसीबी के मुताबिक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया जा रहा था। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8सी, 20बी, 27 (नशीले पदार्थों को रखने और सेवन करने), 35 के तहत गिरफ्तार किया गया। मेडिकल जांच के बाद उसी दिन आर्यन खान सहित अन्य को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया था।