जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन का वनतारा प्रोजेक्ट पशु प्रेमियों के लिए देखने लायक जगह है। यह प्रोजेक्ट मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का है, जिसमें घायल और विलुप्त हो रहे जानवरों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज मुहैया कराई जा रही हैं। वैसे तो यहां कई जानवरों के पुनर्वास की व्यवस्था है, लेकिन इस आर्टिकल में हम खासतौर से हाथियों के रेस्क्यू की बात करने जा रहे हैं। बता दें, ऐसे हाथियों की संख्या यहां 200 से ज्यादा है। आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी दिलचस्प जानकारी।
हाल ही में, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से जामनगर में एनिमल वेलफेयर के लिए वनतारा प्रोजक्ट की शुरुआत की। यह 3000 एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जो रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के ग्रीन बेल्ट में शामिल है। यहीं पर वनतारा का रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर है, जो 600 एकड़ में बना हुआ है। अनंत अंबानी के इनिशिएटिव के तहत यहां 200 से ज्यादा हाथियों और अन्य जीवों को रेस्क्यू करके लाया गया है। यहां मगरमच्छ, तेंदुआ और गैंडा जैसी प्रमुख प्रजातियों के पुनर्वास की व्यवस्था भी है।