कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरे एलआईसी कार्यालय, किया प्रदर्शन

हिंडेनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद देश की सियासत में आए भूचाल के बाद संसद से शुरू हुआ हंगामा अब सड़क पर पहुंच गया है। सोमवार को कांग्रेस ने जिले के विभिन्न एलआईसी शाखाओं के बाहर प्रदर्शन कर मोदी सरकार द्वारा अदाणी समूह में एलआईसी के माध्यम से किए गए अवैध निवेश की विशेष जांच कराने के लिए मांग की।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ग्रामीण अमित पांडेय ने कहा कि एसबीआई और एलआईसी में जमा देश के करोड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई को अनुचित तरीके से सरकार ने अदाणी समूह को दिया उससे उसकी कार्यशैली की पोल खुल गई है। साथ ही अब जिस तरह से लगातार अदाणी के शेयर में गिरावट आ रही है उससे लोगों के पैसे डूबने से खतरा पैदा हो गया है।

मांग की कि सरकार तत्काल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट से जांच कराएं और दोषियों पर कार्रवाई करे। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि केंद्र सरकार अदाणी समूह को फायदा पहुंचने के लिए देश के करोड़ों लोगों की बचत का दुरुपयोग कर रही है। इस प्रकरण की जांच होना जरूरी है तभी अदाणी समूह के अचानक आसमान तक पहुंचने की कहानी का सच सामने आएगा।