होली का त्योहार मंगलवार को है, लेकिन कोरोना वायरस के खौफ ने भागलपुर में रंग-अबीर व पिचकारी के कारोबार को मंदा कर दिया है। आलम यह है कि हर होली में चाइनीज पिचकारी, रंग-अबीर बेचकर भारी मुनाफा कमाने वाले कारोबारियों के चेहरे पर खुशी गायब है।
खलीफाबाग में पिचकारी-रंग की दुकान चलाने वाले अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस बार पिचकारी की बिक्री बीते साल की तुलना में 25 प्रतिशत भी नहीं हुई है, जबकि एक दिन बाद होली है। आदमपुर में रंग-अबीर बेच रहे मनीष कुमार ने कहा कि बीते साल का चाइनीज पिचकारी है, लेकिन कोई इसे पूछ तक नहीं रहा है। रंग-अबीर के ग्राहक पहले मेड इन चाइना है कि नहीं, इसकी परख कर रहे हैं। होली के मद्देनजर सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने होली तक जिले के विभिन्न अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। सिविल सर्जन ने कहा कि इमरजेंसी 24 घंटे खुली रहेगी। यहां पर एक डॉक्टर व एक ड्रेसर की मौजूदगी रहेगी।