राजौरी/जम्मू। सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से करीब नौ किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया। राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर सेना ने खुफिया सूचना के आधार पर एलओसी के पास नौशेरा के झांगर इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान मादक पदार्थ के पांच पैकेट बरामद हुए जिनका वजन 8.960 किलोग्राम था। सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में नौशेरा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की बरामदगी एलओसी पार से तस्करी के संभावित प्रयास का संकेत है जिसे नाकाम कर दिया गया।