सब्जी व राशन के लिए उमड़ी भीड़, आसमान पर पहुंच गए दाम

पार्श्वगायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद खुर्रमनगर व आसपास की बाजारें बंद करवा देने के बाद सब्जी व राशन लेने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसे देखते हुए सब्जी वालों ने मनमाने दाम वसूले।जिला प्रशासन ने दूध, राशन, दवाइयों सहित आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पर कोई रोक नहीं लगाई है, लेकिन खुर्रमनगर बाजार के बंद होने की खबर फैलते ही उपभोक्ताओं में लॉकडाउन की आशंका बढ़ गई।इसी डर में चौक, उदयगंज, गोमतीनगर, अलीगंज, मुंशीपुलिया, अमीनाबाद, चारबाग सहित कई बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रकाबगंज अनाज बाजार में अनाज खरीदने के लिए लोग पहुंच गए। जबकि लोगों ने खाने के लिए सब्जियां भी जुटानी शुरू कर दीं।