भीम आर्मी चीफ ने बुलाया ‘भारत बंद

दिल्ली के जाफराबाद में पांच सौ की संख्या में महिला प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद कर दिया है। इनकी भारी संख्या में मौजूदगी के बाद जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है।

महिला प्रदर्शनकारी भीम आर्मी चीफ चंद्रशेकर की तरफ से आज देशभर में बुलाए गए भारत बंद का समर्थन कर रही हैं, जिसने इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि “सरकारी नौकरियों में कोटा और प्रमोशन में आरक्षण कोई मौलिक अधिकार नहीं है।”

प्रदशर्नकारियों ने यमुनापार में चार रोड बंद कर दिए हैं। शनिवार रात को महिलाओं ने जाफराबाद मुख्य रोड बंद किया था। रविवार सुबह बड़ी मुश्किल से पुलिस ने मौजपुर से सीलमपुर जाने वाला मार्ग खुलवाया।

– दूसरा मार्ग अभी बंद है। रविवार सुबह चांद बाग के पास खजूरी से नंद नगरी की ओर जाने वाले वजीराबाद मार्ग को महिलाओ से बंद कर दिया। वही खुरेजी में महिलाओं ने पटपड़गंज  रोड के एक मार्ग को बंद कर दिया। वहीं यमुना विहार के नूर ए इलाही रोड को भी बंद कर दिया।

– प्रदर्शन में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। प्रदर्शन को शाहीनबाग से बड़ा बनाने की कोशिश की जा रही है।

– जाफराबाद में मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क पर जोरदार प्रदर्शन जारी है। हजारों की संख्या में भीड़ जमा है। एक रास्ता पूरी तरह से बंद है । प्रदर्शनकारियों की तरफ से राजघाट तक मार्च निकलने की तैयारी की जा रही है।

सीएए पर जाफराबाद में भारी संख्या में महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। शनिवार की देर रात शुरू हुए प्रदर्शन के बाद से ही वहां पर महिला पुलिसकर्मी समेत भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं।प्रदर्शनकारियों ने सीलमपुर को मौजपुर और यमुना विहार से जोड़ने वाले मार्ग संख्या 66 को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने हालांकि दावा किया कि मौके पर एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह नए नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने के लिए है।