भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 31

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया। थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा कर चुके एक शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसी के साथ देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से पीड़ित एक और मरीज मिला है। वह हाल-फिलहाल में थाईलैंड और मलेशिया जा चुका है। उसकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर उसकी सेहत पर करीबी नजर रख रहे हैं।’ इससे पहले, मयूर विहार निवासी 45 वर्षीय शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

वह हाल ही में आगरा गया था, जहां उसके छह रिश्तेदार भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए। इसके अलावा गुरुग्राम में पेटीएम दफ्तर में कार्यरत पश्चिमी दिल्ली के एक कर्मचारी की कोरोना जांच भी सकारात्मक आई है।

इन सबका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। गाजियाबाद में भी कोरोना का एक मरीज मिला है। उसे दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।