बुद्धदेव भट्टाचार्य के लिए अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से मिलने पहुंची। पूर्व सीएम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जब वह उनसे मिलने गईं तो उन्होंने हाथ हिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, “उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। लेकिन बाई-पैप सपोर्ट पर हैं। मुझे लगता है कि उनके पैरामीटर सामान्य थे।” फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री की हालत सोमवार को भी नाजुक बनी हुई है। भट्टाचार्जी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद शनिवार को वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उन्हें भर्ती कराया गया, तो उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में मैकेनिकल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। डॉक्टरों ने सोमवार को कहा कि उन्हें मैकेनिकल वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और अब वह नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन सपोर्ट (बाय-पैप) पर हैं। उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं लेकिन वह लगातार निगरानी में रहेंगे, डॉक्टरों ने कहा कि अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। भट्टाचार्जी, जो 2000 से 2011 तक मुख्यमंत्री थे, काफी समय से सीओपीडी (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और अन्य बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं।2011 में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया था और पश्चिम बंगाल में माकपा नीत वाम मोर्चा का 34 साल से चला आ रहा शासन समाप्त हो गया था। इसके बाद भट्टाचार्य स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते लंबे समय तक सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए। उन्हें सार्वजनिक रूप से आखिरी बार तब देखा गया था जब वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में वाम दल की रैली में अचानक पहुंच गए थे और तब भी ऑक्जीसन प्रणाली की मदद ले रहे थे। उन्होंने 2015 में माकपा की पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी से इस्तीफा दे दिया था और फिर 2018 में पार्टी के राज्य सचिवालय की सदस्यता भी छोड़ दी थी।