बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की बैठक

Popular  दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी महासचिवों के साथ बैठक करके चुनाव परिणाम पर चर्चा की। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली और इसमें संगठन सचिव बी एल संतोष के साथ ही भाजपा के लगभग सभी महासचिवों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा नेताओं ने रेखांकित किया कि राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है और उसने मजबूती से चुनाव लड़ा। उल्लेखनीय है कि 70 सदस्यीय विधानसभा में अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर और बाकी बची आठ सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। नतीजे आने के बाद जनादेश को स्वीकार करते हुए नड्डा ने कहा था कि भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।