निर्भया के गुनहगारों ने कोर्ट से लगाई फांसी पर रोक की गुहार

कानून के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे निर्भया गैंगरेप के दोषी लगातार फांसी से बचने के लिए नए पैंतरे अपना रहे हैं। चौथी बार डेथ वारंट जारी होने के बाद फांसी दिए जाने में महज दो दिन से भी कम का वक्त बचा हुआ है। इसके बावजूद 2012 दिल्ली गैंगरेप के दोषियों की तरफ से इसे रोकने के लिए हर किस्म के प्रयास किए जा रहे हैं।

20 मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे का समय फांस के लिए तय है, लेकिन बुधवार को एक बार फिर से निर्भया के दोषियों ने मौत से बचने के लिए नई चाल चली है। चारों गुनहगारों ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की ओर रुख करते हुए इस आधार पर फांसी की सजा पर रोक की मांग की है कि अभी कई कानूनी आवेदन, अपील और दूसरी दया याचिका लंबित है।गौरतलब है कि निर्भया के चारों गुनहगारों के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चौथी बार डेथ वारंट जारी करते हुए 20 तारीख को फांसी की सजा तय की है। इससे पहले कोर्ट ने तीन बार डेथ वारंट जारी किया था। लेकिन दोषियों ने अपने कानूनी अधिकारों का उपयोग कर इस टालने में सफल रहे थे।