दिल्ली हिंसा को लेकर मंगलवार को भी विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। विपक्ष हिंसा पर तत्काल चर्चा कराने की मांग कर रहा है। जिसपर सरकार होली के बाद चर्ता कराने के लिए तैयार हो गई है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई किसी की सीट पर जाएगा तो मैं उसे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दूंगा। हंगामे के कारण लोकसभा को स्थगित कर दिया गया है और राज्यसभा तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।दिल्ली में हिंसा के मुद्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब दस मिनट पर अपराह्न तीन बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।