तीन साल में बदल गई गोरखपुर शहर की तस्वीर

गोरक्षपीठाधीवश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने बतौर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीन साल का कार्यकाल बृहस्पतिवार को पूरा कर लिया है। इन तीन सालों में गोरखपुर की तस्वीर बदल गई। गोरखपुर के राजघाट को ऐसा बनाया जा रहा है जिसे देखकर बरबस ही वाराणसी के घाटों की याद आ जाए। रोजगार की संभावना बढ़ेगी। विकास की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांच सितारा होटलों की चेन गोरखपुर में खुल रही है।