ताजमहल का दीदार करने आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। जमीन से आसमान तक कड़ी निगरानी है। जमीन पर कमांडो तैनात रहेंगे, तो आसमान पर वायुसेना के रडार से नजर रखी जाएगी। खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रूट पर ही नहीं, शहरभर में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।भारतीय और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप को 20 आतंकी संगठनों से खतरा है। इसके मद्देनजर पूरे शहर में हाई अलर्ट किया गया है। पुलिस एक सप्ताह से होटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग कर रही है। फ्लीट के रूट पर पड़ने वाले हर मोहल्लों में सत्यापन किया गया है।