जेवर एयरपोर्ट ने इन 6 गांवों के 1200 लोगों को बना दिया करोड़पति

जेवर एयरपोर्ट के जिन 6 गांवों के किसानों ने जमीन दी हैं, उनके रहन-सहन में बड़ा बदलाव आया है। किसान परिवार कार और बाइक खरीद रहे हैं। जिन परिवारों के पास कार नहीं हैं, वह नई कार खरीद रहे हैं। जिनके पास पहले से कार है, वह दूसरी खरीद रहे हैं। अकेले रोही गांव में पिछले तीन महीनों में 50 से रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल युवकों ने खरीदी हैं। 20 साल के योगेश अब रॉयल एनफील्ड से कॉलेज जाते हैं। हरेंद्र ने स्कॉर्पियो खरीदकर अपने पिताजी को दी है। उनके पिता का कई वर्षों से यह सपना था। रिटायर फौजी कृपाल सिंह के पास महेंद्रा बोलेरो पहले से थी, अब उन्होंने काले रंग की महेंद्रा स्कॉर्पियो भी खरीद ली है।

अब यहां के किसान परिवारों के लिए परी चौक और अट्टा चौक आना-जाना आम बात है। नोएडा के जीआईपी मॉल और ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल पूरा परिवार एकसाथ शॉपिंग करने जाता है। युवाओं को अब गांव पिछड़ा लग रहा है, वह मथुरा, ग्रेटर नोएडा और अलीगढ़ शहर में बसने की प्लानिंग कर रहे हैं। 23 अप्रैल 2019 को पहले किसान ने मुआवजा लिया था। बमुश्किल नौ महीनों में यहां सबकुछ बदल चुका है। 1200 किसानों को एक करोड़ या इससे ज्यादा पैसा मिला है।