चार साल कोमा में रहने के बाद जूही चावला के भाई का हुआ था निधन

जूही चावला अब ज्यादा फिल्में नहीं करती हैं । आखिरी बार वो फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आई थीं । हाल ही में जूही चावला ने अपनी निजी जिंदगी और करियर को लेकर कई राज खोले हैं । इस इंटरव्यू में जूही ने अपने भाई बॉबी को भी याद किया । बॉबी चावला का निधन 6 साल पहले हो गया था । जूही अपने भाई को याद कर रो पड़ीं । बॉबी साल 2010 में कोमा में चले गए थे । इसके बाद साल 2014 में उनका निधन हो गया था । बॉबी चावला शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सीईओ और उनके करीबी दोस्त भी थे। जूही चावला ने बताया कि बॉबी उनसे आठ साल बड़े थे । एक बार अस्पताल जाने के बाद वो कभी घर नहीं आए । माता-पिता के निधन के बाद उनके भाई की मौत से वो बेहद दुखी थीं ।जूही ने कहा, ‘अक्सर लोग मुझसे कहते हैं कि आप इतनी विनम्र और सरस क्यों हैं, मैं हमेशा कहती हूं कि मैंने सबसे अच्छा और सबसे बुरा देखा है।’ अपने भाई का जिक्र करते-करते जूही रो पड़ीं । इसके अलावा जूही ने अपनी फिल्म ‘लुटेरे’ के एक सीन के बारे में बताया । इस फिल्म के एक गाने में जूही समुद्र किनारे सिर्फ शर्ट पहने नजर आई थीं । इस गाने में जूही के साथ सनी देओल थे।