उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर आज एक ट्रांसफार्मर फट गया, जिससे पंद्रह लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
अलकनंदा नदी के तट पर ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत
दुखद घटना में बुधवार को चमोली जिले में एक ट्रांसफार्मर में विस्फोट के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, हादसा अलकनंदा नदी के किनारे हुआ। मीडिया से बात करते हुए चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने घटना की पुष्टि की और कहा कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
हादसा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट प्रवाह के कारण हुआ
इस बीच, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि जान गंवाने वाले लोगों में पीपलकोटी का एक चौकी प्रभारी भी शामिल है। यह हादसा अलकनंदा नदी के किनारे बने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट प्रवाह के कारण हुआ। इससे पहले खबर आई थी कि इस घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं।