दुनिया इस वक्त कोरोना संकट काल से गुजर रही है। भारत में भी इस वक्त कोरोना से लड़ने की जद्दोजहद जारी है। गृह मंत्रालय के प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस उनके प्रदेश लौटने की सर्शत अनुमति देने के बाद तमाम राज्य सरकारों की ओर से इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को अपने गृह राज्य में भेजने की कवायद शुरू हो गयी है। इसी क्रम में आज सुबह 4: 50 बजे तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से झारखंड के रांची स्थित हटिया स्टेशन के लिए एक ट्रेन रवाना हुई है। खबरों के अनुसार आरपीएफ डीजी के हवाले से खबर दी है कि 24 कोच वाले इस ट्रेन में 1200 लोग सवार हैं। सीएम ने यहां तक कहा कि जरूरत पड़ी, तो राज्य सरकार हवाई जहाज से फंसे लोगों को वापस लाने की पहल करेगी।