Popular महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में खटास बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र की कांग्रेस और शिवसेना के बीच चल रही तनातनी के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से खींचतान की खबर आ रही है। उद्धव ठाकरे ने भीमा-कोरेगांव मामले को एनआईए के हाथ में देना एनसीपी प्रमुखको रास नहीं आया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज एनसीपी ने बैठक बुलाई है जिसमें पार्टी के सभी 16 मंत्रियों शामिल होंगे।बता दें कि उद्धव ठाकरे ने एनसीपी को झटका देते हुए भीमा कोरेगांव मामले की जांच एनआईए को सौंपने की मंजूरी दे दी थी। जिस पर एसीपी सुप्रीमो शरद पवार बिफर गए थे। पवार को लगता है कि मुख्यमंत्री उद्धव ने उनके इच्छाओं की अनदेखी की है और वे चाहते तो इसे रोक सकते थे। इसके अलावा उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में एनपीआर लागू करने को अपनी मंजूरी दे दी है। खबर के अनुसार, महाराष्ट्र में 1 मई से एनपीआर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, कांग्रेस और एनसीपी ने साफ कह दिया है कि हम एनपीआर का भी विरोध कर रहे हैं।