कोरोना संकट काल में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाएं भले ही धीमी पड़ गई हों, मगर अब सरकार ने इसपर तेजी से काम शुरू कर दिया है। नई इकाई लगाने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियों को भटकना नहीं पड़ेगा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिकतम 25 लाख रूपये तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिया जाएगा। सरकार की योजना से बेरोजगार युवक युवतियों को लाभ होगा और वे अपना जीविकोपार्जन कर सकेंगे। इससे आत्मनिर्भर भारत में मदद मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। अगर बेरोजगार युवकों को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वे जारी किए गए नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक सिंह ने उत्तर प्रदेश खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में बेरोजगार युवक-युवतियों को ग्रामोद्योग की नई इकाई की स्थापना के लिए आनलाइन ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। योजना में सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को 25 फीसद और आरक्षित व महिला लाभार्थियों को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान अनुमन्य है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की वित्त पोषित इकाइयों को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान की सुविधा तीन वर्ष तक दिए जाने का प्राविधान है।