Popular महाराष्ट्र में एल्गार परिषद मामले और एनपीआर को लेकर एनसीपी सुप्रीमो से चल रहे सियासी खटपट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दिल्ली पहुंचे। उद्धव ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी उनके साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के अगुवाई वाले दल शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ कर वैचारिक रूप से अपने धुर विरोधी दल एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन कर लिया था। महाराष्ट्र में पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हुए थे लेकिन काफी उठापटक के बाद नवंबर में सरकार का गठन हुआ था। पिछले साल 28 नवंबर में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उद्धव ठाकरे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर पहुंचे हैं।