UP के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना की चपेट में

सियासत की बातें  (Rashtra Pratham) लखनऊ। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और फिलहाल वह अपने आवास पर हैं। मंत्री ने शुक्रवार को ‘बताया, कल शाम को संक्रमण होने की पुष्टि हुई और रिपोर्ट आ गयी है। उन्होंने कहा कि इस समय वह लखनऊ में ही हैं। यह पूछने पर कि क्या उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य का भी कोविड- 19 का परीक्षण हुआ है तो जय प्रताप सिंह (66) ने कहा, परिवार वालों की आज शाम जांच हुई है और संभवत: उनकी रिपोर्ट कल आएगी।