हक्‍कानी गुट की फायरिंग में तालिबान का पीएम कैंडिडेट अब्‍दुल गनी बरादर घायल

सियासत की बातें (Rashtra Pratham) :- अफगानिस्‍तान में तालिबान सरकार के गठन को लेकर अब टकराव साफतौर पर सामने आ गया है। हक्‍कानी गुट और तालिबान के बीच पहले से ही गतिरोध की खबरें सामने आ रही थी। अब पंजशीर आब्‍जरवर ने ट्वीट कर बताया है कि इन दोनों गुटों के बीच हुई फायरिंग में अब्‍दुल गनी बरादर घायल हो गया है। आपको बता दें कि बरादर का नाम तालिबान की भावी सरकार में प्रधानमंत्री के तौर पर लिया जा रहा था। पंजशीर आब्‍जरवर की तरफ से किए गए ट्वीट में ये भी कहा गया है कि घायल बरादर का इलाज पाकिस्‍तान में किया जा रहा है।   

पंजशीर आब्‍जरवर की मानें तो इन दोनों गुटों के बीच फायरिंग शनिवार रात को हुई है। दोनों के बीच सत्‍ता को लेकर लगातार खींचतान के बाद अब ये काफी उग्र रूप ले चुका है। ट्वीट में ये भी कहा गया है कि हक्‍कानी गुट के नेता अनस हक्‍कानी जो इसके संस्‍थापक जलीलुद्दीन हक्‍कानी का बेटा है, पंजशीर में नार्दर्न एलाइंस के खिलाफ छेड़ी गई लड़ाई के खिलाफ है। वो इस बात पर तैयार नहीं था कि पंजशीर का हल इस तरह से निकाला जाए। इसको लेकर जब विवाद बढ़ा दोनों के बीच हाथापाई हुई और बाद में ये फा‍यरिंग तक जा पहुंची।