4 अक्टूबर से राज्य में फिर से शुरू होंगे स्कूल, CM उद्धव ठाकरे ने दी मंजूरी

सियासत की बातें (Rashtra Pratham) :- कोरोना महामारी के मद्देनजर बंद हुए स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी CM उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को दे दी है। नए आदेश के मुताबिक, राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों के 5वीं से बारहवीं और शहरी इलाकों के 8वीं से बारहवीं तक के स्कूल 4 अक्टूबर से शुरू हो जायेंगे। हालांकि, सभी स्कूलों को पहले से बनी कोविड गाइडलाइन को फॉलो करना होगा। सीएम उद्धव ठाकरे ने यह फैसला कोविड टास्क फोसे की रिपोर्ट के बाद दिया है, जिसमें कहा गया था कि कोविड का खतरा अब महाराष्ट्र में कम हो रहा है।

राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने CM के इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हमने स्कूल के लिए विशेष योजनायें बनाई है। कुछ दिन पहले हमने CM के पास स्कूल को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे उन्होंने आज मंजूर कर लिया है। स्कूल शुरू करने का प्रस्ताव भेजने से पहले हमने तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कोविड टास्क फोर्स और शिक्षा विशेषज्ञों के साथ चर्चा की थी। उनके द्वारा कुछ सुझाव दिए गए हैं। उन्हें हम स्कूल शुरू करने के दौरान इम्प्लीमेंट करेंगे।