मध्य प्रदेश की सियासत में उमा भारती की वापसी की तैयारी

सियासत की बातें (RASTRAPRATHAM) : मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती की वापसी हो रही है। लंबे अरसे के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती एक ही मंच पर दिखाई दे रहे हैं। इसके पीछे की वजह प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को बताया जा रहा है।

प्रदेश के 28 क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं और भाजपा इनमें अधिक-से-अधिक सीटें जीतने की रणनीति में काम कर रही है। इसी क्रम में भाजपा ने अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की छवि का लाभ उठाने की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।