छत्तीसगढ़ में फिर चढ़ा सियासी पारा

सियासत की बातें (Rashtra Pratham) :- छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक बार फिर सियासी पारा हाई हो गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने निवास कार्यालय में विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे यह चर्चा तेज हो गई कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें बुलाया है। हालांकि उनके करीबी नेताओं का कहना है कि यह उनकी निजी यात्रा है। एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे दिल्ली गए हैं। चर्चा है कि दिल्ली में वे केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।