नड्डा ने गुवाहाटी में जारी किया संकल्प पत्र, सरकारी क्षेत्रों में 2 लाख और प्राइवेट में 8 लाख नौकरियों का वादा

सियासत की बातें ( RASHTRAPRATHAM) :  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र घोषित किया। इस दौरान जेपी नड्डा के साथ, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल, हेमंत विश्वा सरमा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हमने विकास की गति प्राप्त की है। हम एक बड़ी छलांग के लिए खड़े हैं। इन आकांक्षाओं के साथ हमने असम के लोगों के लिए 10 संकल्प बनाए हैं।