सियासत की बातें (Rashtra Pratham): जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव के सवाल पर दीवारों पर लिखी इबारत से स्वयं एवं उनकी पार्टी का भविष्य पढ़ लेना चाहिए। चुनाव प्रचार परंपरागत तरीकों से हो या वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिये, यह तो चुनाव आयोग तय करेगा।
लेकिन दोनों परिस्थितियों में राजद का पूर्ण सफाया तय है। इसीलिए तेजस्वी यादव चुनाव टालने के लिए अजीबोगरीब तर्क देते दिख रहे हैं। दरअसल बार बार यह मांग दोहराना उनका बाल हठ है।
प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर्ड एवं फेक वीडिओज़ झूठ तथा अफवाहों के जरिये तेजस्वी यादव ने तेजी से अपनी विश्वसनियता को खुद सवालों के घेरे में खड़ा किया है। प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता ने बिहार आने के लिए इक्षुक कामगारों के लिए तेजस्वी जी द्वारा बस और ट्रेन मुहैया कराने के वायदे का हश्र भी देखा है, न कहीं वह गरीबों के बीच कोरोना संकट के दौरान राहत कार्य करते दिखे।