सियासत की बातें (Rashtra Pratham): पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर हैं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी कोलकाता में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया। इसके अतिरिक्त पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए वॉटर केनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राज्य सचिवालय की ओर भाजपा के मार्च के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच झड़प हो गई है।