सियासत की बातें (Rahtrapratham): पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक हैं। चुनाव प्रचार जोरों पर है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी की घोषणापत्र जारी करने से पहले मुश्किलें बढ़ गईं हैं। चुनाव आयोग ने पुरुलिया में ममता बनर्जी के हर गरीब के घर तक मुफ्त राशन पहुंचाने की योजना का एलान करने पर रिपोर्ट तलब की है। टीएमसी आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी।
चुनाव आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए पुरुलिया के जिलाधिकारी यानी मौजूदा जिला निर्वाचन अधिकारी से ममता के चुनावी सभा में हर गरीब के घर तक मुफ्त राशन पहुंचाने की योजना का एलान करने का असंपादित वीडियो मांगा है। चुनाव आयोग ये जानना चाहता है कि क्या ऐसी कोई नीति का एलान पहले तृणमूल सरकार ने किया था या ये कदम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है? तृणमूल कांग्रेस बुधवार यानी आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने जा रही है।