बंगाल चुनावी: बांकुरा के बाद सलतोरा में मिथुन चक्रवर्ती करेंगे रोड शो

सियासत की बातें (Rashtra Pratham): पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानों के तीर चला रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल और असम में आज शाम पांच बजे पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले बंगाल में अमित शाह, ममता बनर्जी समेत कई बड़े नेताओं की रैलियां होंगी। बांकुरा के बाद भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती बंगाल के सलतोरा पहुंच चुके हैं। बता दें कि 27 मार्च को पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बीते मंगलवार को 13 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें मिथुन का नाम नहीं था। मिथुन चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वह केवल भाजपा के लिए बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। वहीं, गृह मंत्री ने भी केरल में रैलियां की थीं। उधर, असम के डिब्रूगढ़ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोड शो किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि भाजपा प्रथम चरण का चुनाव हार चुकी है।