स्वरोजगार का बड़ा केंद्र होगा असम, गांव को बनाएंगे आत्मनिर्भर: जेपी नड्डा

सियासत की बातें  (Rashtra Pratham):- असम विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। असम के धर्मपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस केरल में मुस्लिम लीग के साथ हाथ मिलाती है, बंगाल में फुरफुरा शरीफ के साथ हाथ मिलती है और यहां चाय बागान में चुप रहती है, लेकिन निचले इलाके में जाकर बदरुद्दीन का गुणगान करती है।

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी बोलते हैं कि असम की पहचान बदरुद्दीन अजमल है। असम की पहचान हैं तो भूपेन हजारिका हैं। असम की पहचान हैं तो श्रीमन शंकरदेव जी हैं।