सियासत की बातें (Rashtra Pratham): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना के हालातों की समीक्षा के लिए राजधानी दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के लिए संयुक्त रूप से विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक के लिए भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीएसपी के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
बैठक के शुरू होने से पहले कांग्रेस के दिल्ली प्रमुख अनिल कुमार ने कहा, ‘मुझे गृह मंत्रालय से सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने का निमंत्रण मिला है। मैं बैठक में हिस्सा लूंगा और लोग सुझाव दे सकते हैं, जिन्हें मैं गृह मंत्री के सामने रखूंगा।
‘उन्होंने कहा कि वह बैठक में सकारात्मक सुझाव देंगे। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 40 हजार को पार कर गई है। वहीं, इस बीमारी से 1300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बैठक को लेकर गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह राजनीतिक दलों के साथ कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे।