चीन में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 101 नए पॉजिटिव केस

सियासत की बातें (RASHTRA PRATHAM): चीन में 28 जुलाई को कोरोना वायरस के 101 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जो कि अप्रैल के बाद सर्वाधिक है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बुधवार को कहा कि बीजिंग न्यूक्लिक एसिड परीक्षण और विभिन्न शहरों में नए क्वस्टर का पता चला है। इनमें से 89 मामले शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र (एक्सयूएआर) की राजधानी उरुमकी में सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 320 से अधिक हो गई।

बीजिंग में मंगलवार को दो मामलों की पुष्टि हुई थी। उनमें एक मरीज दूसरे देश से आया था। आपको बता दें कि बीते 20 दिनों से शहर में संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए थे।