10 मार्च तक सिसोदिया को जमानत नहीं

सीबीआई को मिली पांच दिन की रिमांड शनिवार को खत्म होने को है। आज सीबीआई सिसोदिया को राउज एवेन्यू अदालत में पेश करेगी। पढ़ें दिनभर के सभी अपडेट…

लाइव अपडेट

02:38 PM, 04-MAR-2023

कुछ देर में आएगा रिमांड पर फैसला

अदालत ने मनीष सिसोदिया की जमानत पर 10 मार्च तक फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस पर 10 मार्च को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। वहीं सिसोदिया की रिमांड पर कुछ देर में फैसला आएगा।

02:32 PM, 04-MAR-2023

वकील ने कही ये बात

सिसोदिया के वकील ने दलील दी कि रिमांड असाधारण है। आपके पास 15 दिन हैं इसका मतलब ये नहीं कि कोर्ट 15 दिन दे देगी। अदालत को इस ओर ध्यान देना होगा कि आखिर रिमांड का सही कारण क्या है?

02:32 PM, 04-MAR-2023

दस्तावेज ढूंढना रिमांड का आधार नहीं हो सकता

जज ने सिसोदिया के वकील से कहा कि सीबीआई का कहना है कि उन्हें कुछ दस्तावेज तलाशने हैं जो मिसिंग हैं और दो लोगों के साथ आमना-सामना कराना है। इस पर सिसोदिया के वकील ने कहा, मुझे कस्टडी में रखकर जो दस्तावेज नहीं मिल रहे थे वो क्या मिल जाएंगे? यह रिमांड का आधार नहीं हो सकता।

02:22 PM, 04-MAR-2023

सिसोदिया ने कहा कि रिमांड का आधार ये नहीं हो सकता कि हम तब तक वेट करेंगे जब वो अपना जुर्म कबूल नहीं कर लेते। एजेंसियों की नाकामी रिमांड देने की वजह नहीं हो सकती।

02:16 PM, 04-MAR-2023

सिसोदिया के वकील ने रखी ये दलील

अदालत में वरिष्ठ वकील दयन कृष्णन सिसोदिया की पैरवी कर रहे हैं। वकील ने अदालत से गुजारिश की है कि वह पिछले आदेश के पेज नंबर 7 पर आएं जिसमें सेल्फ इंक्रीमिनेशन की बात की है।  सीबीआई चाहती है कि सिसोदिया वो बोलें जो वो सुनना चाहती है। वकील ने कहा कि आप सीबीआई के रिमांड एप्लीकेशन को देखिए। हम पहले दिन जहां थे आज भी वहीं हैं। तब जज ने कहा कि हम देखेंगे कितनी चीजें कंफ्रंटेशन के लिए हैं।

02:14 PM, 04-MAR-2023

अदालत में सीबीआई ने कहा है कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे। इस पर जज ने सीबीआई की केस डायरी मांगी है।

02:02 PM, 04-MAR-2023

सिसोदिया की रिमांड लेने की तैयारी में ईडी

सूत्रों के हवाले से खबर है कि ईडी सिसोदिया की रिमांड लेने की मांग कर सकती है।

01:57 PM, 04-MAR-2023

सिसोदिया पहुंचे कोर्ट

पेशी के लिए सीबीआई मनीष सिसोदिया को कोर्ट लेकर पहुंची।