योगी पर अखिलेश का पलटवार

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी ने यहां से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, भाजपा ने समाजवादी खेमे से ही आए रघुराज शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाकर मुकाबला और कोई दिलचस्प बना दिया है। इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इन सबके बीच भाजपा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा था। उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर भी एक बयान दिया था। उसी बयान पर आज अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर पलटवार किया है। आपको बता दें कि मैनपुरी में 5 दिसंबर को चुनाव होने तक के नतीजे 8 को आएंगे।

वार-पलटवार का दौरा

दरअसल, शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि चाचा शिवपाल की स्थिति पेंडुलम जैसी हो गई है। उन्होंने कहा था कि बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत करके भेजा था, कुर्सी तक नहीं मिली, कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था। जीवन में पेंडुलम कभी नहीं बनना चाहिए। पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता है। अब इसी बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा कि जो मुख्यमंत्री पेंडुलम की बातें कर रहे हैं उन्होंने खुद फिजिक्स नहीं पढ़ी है और वे हम लोगों को पेंडुलम सिखा रहे हैं। इसके साथ ही सपा नेता ने कहा कि मैनपुरी में आप जितना भी विकास देखते हैं वो सब नेताजी के प्रयास से हुआ।