मध्य प्रदेश उपचुनाव ‘भूमि पुत्र’ शिवराज बनाम ‘उद्यमी’ कमलनाथ

सियासत की बातें (Rashtra Pratham) भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में आगामी उपचुनाव के लिए अपने चुनावी अभियान को “धरती पुत्र” शिवराज सिंह और “उद्यमी” कमलनाथ के बीच एक प्रतियोगिता के रूप में बदल दिया है। ऐसा कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के उस बयान के बाद हुआ है, जिन्होंने शिवराज सिंह चौहान ”भूखा-नंगा” बताया था। इस बयान ने कांग्रेस को गरीब विरोधी बताने वाली भाजपा को बैठे-बिठाए एक हथियार दे दिया।

भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘यह बयान इस बात का प्रतिबिंब है कि कांग्रेस जमीन से कैसे कटी हुई है और गरीबों के बारे में उसकी सोच क्या ​​है। हम एक साधारण संदेश के साथ लोगों के पास जा रहे हैं कि कमलनाथ एक सामाजिक व्यक्ति नहीं हैं, वे एक उद्योगपति (उद्यमी) हैं, जो मध्य प्रदेश में अपनी तिजोड़ी भरने के लिए आए थे। वह नेता नहीं, केवल एक प्रबंधक हैं जो कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए दरबारी करते हैं।’