नवजोत सिद्धू का सोनिया गांधी को पत्र, लिखा- पंजाब में हमारे पास आखिरी मौका

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद अब पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी नवजोत सिंह सिद्धू को खटकने लगे हैं। एजी व डीजी की नियुक्ति को लेकर प्रदेश प्रधान पद से इस्तीफा दे चुके सिद्धू ने अभी तक इस्तीफा वापस नहीं लिया है। सिद्धू ने अब पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर चन्नी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। सिद्धू ने पत्र में बिजली, बेअदबी मामले व खनन सहित कई मुद्दे उठाए हैं। सिद्धू ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है। सिद्धू ने 15 अक्टूबर को सोनिया को पत्र लिखा था। उसी दिन उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। सिद्धू के सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र से यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी के साथ हुई उनकी मुलाकात में कोई भी बात सिरे नहीं चढ़ पाई। आज सिद्धू ने यह पत्र अपने ट्विटर पर डाला।सिद्धू ने लिखा कि कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल किया। वह पिछले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए 55 विधानसभा सीटों पर गए, जिनमें से 53 पर कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने एक विधायक, मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हाईकमान द्वारा तय एजेंडे पर काम किया। सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखा कि पंजाब के पुनरुत्थान के लिए यह आखिरी मौका है। पंजाब के दिल के मुद्दे, जिन्हें आपने (सोनिया गांधी) भली-भांति समझा और पिछले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को 18 सूत्रीय कार्यक्रम दिया। यह मुद्दे आज भी इतने ही प्रासंगिक हैं। पत्र में सिद्धू ने इन प्रमुख मुद्दों को उठाया है।