चीन के साथ देश की व्यापार नीतियों का खुलासा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका

सियासत की बातें ( RASHTRAPRATHAM) : भारत-चीन तनाव के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें चीन के साथ देश की व्यापार नीतियों का खुलासा करने के लिए भारत सरकार को निर्देश देने की मांग की गई। वहीं याचिका में अडानी समूह, महाराष्ट्र और एक चीनी कंपनी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को रद्द करने की भी मांग की गई है। जम्मू-कश्मीर की एडवोकेट सुप्रिया पंडित ने यह याचिका शीर्ष अदालत में दायर की है, जिसमें अडानी समूह, केंद्र सरकार, गुजरात सरकार व महाराष्ट्र सरकार को प्रतिवादी बनाया गया है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि चाइनीज कंपनी के साथ किए गए करार को रद करने का आदेश जारी किया जाए। बता दें दो दिन पहले भारत-चीन सीमा पर 20 सैनिकों के बलिदान के मद्देनजर केंद्र सरकार ने चीन के 59 मोबाइल एप पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है।