विकास दुबे की तरह अतीक की गाड़ी पलट जाए तो आश्चर्य नहीं=सुब्रत पाठक

प्रयागराज में हुए दोहरे हत्याकांड और उसके बाद सरकार की ओर से हो रही कार्रवाई के बीच कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के एक ट्वीट ने नया ट्वीस्ट पैदा कर दिया है। उन्होंने कानपुर के विकास दुबे का हवाला देकर लिखा है कि अगर अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा।

सांसद की ओर से किए गए इस ट्वीट के बाद इस प्रकरण को लेकर अलग ही मायने निकाले जाने लगे हैं। सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उमेश पाल सहित पुलिसकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है। जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दान्तों का क्या होगा यह बताने की आवश्यकता नहीं है। अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।

दरअसल प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षा कर्मी की हत्या में अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता और बेटों को आरोपी बनाया गया है। उमेश पाल की पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद सरकार ऐक्शन में है।

पुलिस इस मामले के एक आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। बाकियों की तलाश में भी कार्रवाई चल रही है। उसी कड़ी में अहमदाबाद की जेल में बंद अतीक अहमद को यूपी लाकर पूछताछ की जानी है। इसी मामले में सांसद की ओर से किए गए इस ट्वीट को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है।