राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता से सीबीआई की पूछताछ पर नाराजगी जताई। रोहिणी ने ही अपने पिता को किडनी दान की थी। उन्होंने मंगलवार को केंद्र सरकार पर बीमार 70 साल के बुजुर्ग को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। सिंगापुर में रहने वाली आचार्य ने सीबीआई की पूछताछ पर नाराजगी जताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
उन्होंने कहा कि ये लोग पापा को परेशान कर रहे हैं। अगर इस उत्पीड़न से कोई समस्या होती है, तो हम दिल्ली में सत्ता की कुर्सी को हिला कर रख देंगे। धैर्य समाप्त हो रहा है। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को उनकी मां राबड़ी देवी से पूछताछ की थी और आज टीम बड़ी बहन मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पहुंची हुई है।
लालू प्रसाद यादव की पिछले साल सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। वह एक महीने पहले ही भारत लौटे हैं। संक्रमण के उच्च जोखिम को देखते हुए लालू ने अपने गृह राज्य से दूर मीसा भारती के आवास पर आराम करने का विकल्प चुना था।