उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत से ही यहां का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सत्र जारी है और इस बीच उमेश पाल हत्याकांड ने सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल चाहे भारतीय जनता पार्टी हो या समाजवादी पार्टी, कांग्रेस हो या बहुजन समाज पार्टी कोई भी आरोप लगाने का मौका नहीं छोड़ रही है। आरोप प्रत्यारोप का यह दौर अब सिर्फ सदन तक सिमट कर नहीं रह गया है, बल्कि अब सोशल मीडिया पर भी नजर आ रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निशाने पर बजट के साथ ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। इन सबके बीच ट्विटर पर भाजपा को लेकर कांग्रेस और सपा में वॉर चल रहा है। दोनों दल ‘बंद कमरे की सियासत’ पर तू-तू, मैं-मैं में लगे हुए हैं। दरअसल, यह सारी वॉर फोटो को लेकर है, जिसकी शुरुआत यूपी कांग्रेस ने ट्विटर पर की है। एक दिन पहले ही विधानसभा में हुए हंगामे के बाद पोस्ट की गई इस फोटो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा नेताओं के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव, उनके चाचा और पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव और अन्य नेता दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ ही कांग्रेस की ओर से लिखा गया है, परसों…’विधानसभा में तू-तू, मैं-मैं’, कल… ‘हम-तुम एक कमरे में बंद हों, और पार्टी की जाए’।