सियासत की बातें (Rashtra Pratham) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान को जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ने कहा कि पासवान का प्रशासनिक अनुभव और महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों को लेकर उनकी सोच सरकार के लिए एक अहम पूंजी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मंत्रिमंडल के मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री रामविलास पासवान जी को शुभकामनाएं। उनका प्रशासनिक अनुभव और महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों को लेकर उनकी सोच सरकार के लिए एक अहम पूंजी है।’’ मोदी ने लिखा, ‘‘सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उन्होंने बहुत योगदान दिया है। उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’ पासवान का जन्म बिहार के खगड़िया में 1946 में हुआ था।