केंद्रीय मंत्री अठावले ने मोदी-योगी को सराहा

एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार की योजनाओं की जमकर सराहना की।

लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में उन्होंने प्रेस वार्ता में अपनी पार्टी आरपीआई को मजबूत करने की बात की।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार के सहयोगी होने के नाते यूपी में भी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सीटें मिलती है तो मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।