एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण की आलोचना की है। ओवैसी ने कहा कि संबोधन में कुछ भी नया नहीं था यह नई बोतल में पुरानी शराब की तरह था। सांसद ने कहा कि इसमें अल्पसंख्यकों और बेरोजगारी का जिक्र तक नहीं था और केवल सरकार की वाहवाही का काम किया गया।
ओवैसी ने की मुर्मु के अभिभाषण की आलोचना
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष ने हंगामा भी किया। अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कई सवाल उठाए। ओवैसी ने मुर्मु के अभिभाषण की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें अल्पसंख्यकों और बेरोजगारी का जिक्र तक नहीं था।