आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप भारद्वाज ने की आत्महत्या, पार्टी के उपेक्षा से थे आहत

नई दिल्ली। मा​र्बल डीलर्स एसोसिएशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रह चुके प्रसिद्ध व्यापारी और मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के चर्चित नेता संदीप भारद्वाज ने बृ​हस्पतिवार 24 नवंबर को फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। संदीप को उनके मित्रों द्वारा कुकरेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनके मृत होने की सूचना पुलिस को शाम 4 बजकर 40 मिनट पर दी गई।

पाठकों को बता दें कि संदीप भारद्वाज आम आदमी पार्टी के जमीन से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता, पार्टी के दिल्ली प्रदेश ट्रेड विंग के सचिव और मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र से पार्षद पद के सशक्त दावेदार थे। लेकिन इस बार पार्टी प्रत्याशियों की सूची मे उनका नाम नहीं आया ​था। भारद्वाज पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से आहत थे और स्वतंत्र उम्मीद्वार के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। नामांकन के ​आखिरी दिन ​तबियत खराब होने के कारण वह बालाजी अस्पताल में भर्ती थे और इस कारणवश चुनाव में अपनी दावेदारी पेश नहीं कर सके। इस घटना के बाद से भारद्वाज पार्टी चुनाव प्रचार में न जाकर घर पर ही ​थे, और उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही थी। लेकिन अकस्मात उनके साथ हुई इस घटना से पश्चिमी दिल्ली का पूरा व्यापार क्षेत्र सन्न है। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में क्षेत्रीय विधायक शिवचरण गोयल एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के प्रति आक्रोश साफ देखा जा रहा है। संदीप के परिवार में उनके 20 वर्षीय पुत्र शेष हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्राईम टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और मामले की जांच आईपीसी की धारा 174 के अंतर्गत की जा रही है।