खबरें देश की (Rashtra Pratham): आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में जलापूर्ति को विकसित देशों की तरह बेहतर बनाएगी और वह इस काम के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति कर रही है।
इसके साथ ही केजरीवाल ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि दिल्ली में पानी की आपूर्ति का निजीकरण किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता कह रहे हैं कि दिल्ली में पानी की आपूर्ति का निजीकरण किया जा रहा है। ऐसा कभी नहीं हो होगा और मैं आपको इसका आश्वासन देता हूं। दिल्ली में विकसित देशों की तरह जल की बेहतरीन आपूर्ति होगी। हम ऐसा करके दिखाएंगे।
केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम यह बताने के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति कर रहे हैं कि कैसे पानी की आपूर्ति प्रबंधन में सुधार किया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पानी की एक बूंद भी बर्बाद न हो।