लड़की से दोस्ती करने पर ट्यूशन टीचर की पीट-पीटकर हत्या

खबरें देश की (Rashtra Pratham): राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर में एक 18 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर एक युवती के साथ दोस्ती के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में उस महिला के भाई और एक रिश्तेदार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन किशोर को भी हिरासत में लिया गया है। यह घटना बुधवार शाम को हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक राहुल राजपूत दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में द्वितीय वर्ष का छात्र था। इसके साथ ही वह स्कूली बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। राहुल की उसके इलाके की एक युवती से दोस्ती थी, लेकिन लड़की का परिवार इस दोस्ती के खिलाफ था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को आरोपियों ने राहुल को किसी बहाने से नंदा रोड पर बुलाया था। जब वह वहां पर पहुंचा तो चार-पांच लोगों द्वारा कथित तौर पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। अधिकारी ने कहा कि हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।