नई दिल्ली (Rashtra Pratham): देश और दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में ही संक्रमितों की संख्या हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली सरकार अब तक 33 इलाकों को सील कर चुकी है। वहीं यूपी सरकार ने जिन 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किया है वहां पूरी सख्ती बरती जा रही है।
बुलन्दशहर के शिकारपुर के डॉक्टर की कोरोना से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बीती देर शाम मौत हो गई है। इस सूचना से बुलंदशहर स्वाथ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर के परिजनों का भी सैंपल ले लिया है।
कोरोना से मौत की सूचना पर शिकारपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर के घर पहुंची, डॉक्टर के मोहल्ले को भी सील कर दिया गया है। 7 अप्रैल को तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर दंपती खुद बेटे के साथ दिल्ली गए थे। इस खबर की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है।